Showing posts with label poem on book. Show all posts
Showing posts with label poem on book. Show all posts

पुस्तकें

कहते हैं पुस्तकें ज्ञान देती है
 मैं कहती हूं पुस्तकें साथ देती हैं
 जीवन के हर पड़ाव में
 सुख और दुख के बहाव में 


 पुस्तके  जीवन का ज्ञान देती हैं
 हमें अपनी  पहचान देती है
 हर प्रश्न का हल देती है
 हमारा आज हमारा कल देती है 

सबसे अलग इनकी दुनिया में
 कई गहरे राज होते हैं 
कुछ  धुंधले से तो
 कुछ बिल्कुल साफ होते हैं

 इनमें कवि की कल्पना
 लेखक के दिल के भाव होते हैं
 इसीलिए तो कुछ निर्जीव शब्दों के 
इतने गहरे घाव होते हैं  

यह शब्द यूं तो कुछ ग़ज़ल बनाते हैं
अपने सपनों कल्पनाओं  एक महल बनाते हैं
Older Posts Home

Gungunana hamari fidrat h

Mai khud ko khoti Jaa rhi hu

Dil ki Aawaj sun le